सरायकेला स्थित आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के जेएमटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के कामगारों ने शुक्रवार को फिर से डीएलसी दरबार में अपनी फरियाद लगाई

Spread the love

सरायकेला स्थित आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के जेएमटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के कामगारों ने शुक्रवार को फिर से डीएलसी दरबार में अपनी फरियाद लगाई. बता दें कि पिछले 4 महीने से वेतन और लगभग 2 साल से पीएफ और ईएसआईसी की मांग को लेकर कंपनी के लगभग 800 नियमित और ठेका कर्मी आंदोलित है. कई दौर की वार्ता के बाद भी प्रबंधन मजदूरों को वेतन नहीं दे रही है. डीएलसी कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाए जाने के बाद भी प्रबंधन अपना पक्ष रखने नहीं पहुंची. इधर एक बार फिर से शुक्रवार को कामगारों ने डीएलसी दरबार में फरियाद लगाकर बकाया वेतन और पीएफ- ईएसआईसी भुगतान की मांग किए जाने की फरियाद लगाई. हालांकि शुक्रवार को भी प्रबंधन की ओर से कोई नहीं पहुंचा. वहीं कामगारों ने साफ कर दिया है, कि जब तक बकाया वेतन और पीएफ ईएसआईसी का भुगतान नहीं किया जाएगा, काम पर वापस नहीं लौटेंगे. साथ ही कहा कि किसी तरह की भी क्षति या नुकसान होने पर इसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी. बता दें कि किसी जमाने में जेएमटी ऑटो लिमिटेड आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के नवरत्नों में शुमार हुआ करता था, मगर आज कंपनी अपने मजदूरों को भुगतान देने में भी असमर्थ हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *