शुक्रवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. जिसमें सरकार ने कोरोना के लिए लगायी गई सभी पाबंदियां को हटा दिया है. सरकार ने 7 मार्च से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद 7 जिलों में कक्षा 1 से स्कूल खुल गये है. स्कूलों में मार्च में होने वाली परीक्षा ऑनलाइन ही ली जायेगी. मार्च में परीक्षा ऑफलाइन लेने की इजाजत नहीं दी गई है. बता दें कि पिछली आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सरकार ने कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए इन 7 राज्यों में सिर्फ कक्षा 9 से उपर के स्कूल खोले थे. जबकि अन्य राज्यों में कक्षा नर्सरी स्कूलों को खोल दिया गया था.रात 8बजे के बाद भी सभी दुकानें खुली रहेगी
आज हुई बैठक में पार्क, पर्यटन स्थल, स्विमिंग पुल खोलने की इजाजत भी दे दी गई है. साथ ही रात 8 बजे से बाद दुकाने भी खुले रहेंगे. वहीं शादी समारोह और किसी कार्यक्रम में 200 की जगह 500 लोग एकत्रित हो सकते है. रेस्ट्रोरेंट, बार, सिनेमाघर अपनी पूरे क्षमता के साथ संचालित होंगे. वहीं मेला, जुलूस, प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी.