झारखण्ड के बरही में रूपेश पाण्डेय एवं कर्नाटक में बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा की नृशंस हत्या को लेकर बजरंग दल के लोगो ने उपायक्त को पत्र देकर अवगत करवाते हुए कहा पिछले दिनों झरखण्ड राज्य के बरही में सरस्वती पूजन के विसर्जन के दौरान भीड़ द्वारा रूपेश पाण्डेय की नृशंस हत्या एवं कर्नाटक के शिमोगा में बजरंगदल के कार्यकर्ता हर्षा की क्रूरता पूर्वक हत्या जिहादियों एवं देशविरोधी तत्वों द्वारा कर दो जाती है, इन सभी निंदनीय एवं अमानवीय घटना को देखते हुए, पिछले के दिनों से जिस प्रकार देश भर में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को लक्षित कर आक्रमण किया जा रहा है, हत्याएं की जा रही हैं यह एक षडयंत्र की तरह हिन्दू समाज के युवाओं में एक डर का वातावरण उतपन करने तथा देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, चिंता की बात तो यह है कि इन घटनाओं में प्रशासन की भूमिका भी लचर रहती है जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ता प्रतीत होता है तथा हिन्दू समाज अपने आप को अशुरक्षित पता है। महामहिम राष्ट्रपति जी से यह आग्रह पूर्वक निवेदन है कि इस घटनाओं पर संज्ञान लेते उचित जांच कर हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित राज्य सरकारों को देने की कृपा करें, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल यह मांग करता है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो एवं हिन्दू समाज सुनिश्चित की जाए प्रशासन ऐसी व्यवस्था खड़ी करे.