महा गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है ,जबकि सरकार के विकास संबंधित कार्य भी आम जनों तक नहीं पहुंच रहे हैं यह बाते सरायकेला जिले के आदित्यपुर में इंटक के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही.
इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बताया कि गिरिडीह में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में सरकार के कार्यों को लेकर गंभीर मंत्रणा की गई, है जिसमें निष्कर्ष देखने को मिला है, कि सरकार में कांग्रेस पार्टी की उपेक्षा की गई है, इन्होंने बताया कि जनता जिन नेताओं को चुनकर सरकार में भेजते हैं बाद में यही नेता जनता को भूलाने का काम कर रहे हैं, इसे लेकर पार्टी द्वारा विशेष रणनीति के तहत महा गठबंधन सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
झारखंड में सभी भाषा का हो समान रूप से आदर
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाषा को लेकर उत्पन्न हुए विवाद पर बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी सभी भाषा को झारखंड में समान रूप से देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाषा को लेकर विवाद किया जा रहा है, इसे पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, कांग्रेस पार्टी राज्य में बोली जाने वाली सभी भाषाओं का समान रूप से आदर करती है और जल्द ही पार्टी फोरम पर भाषा को लेकर खड़े हुए विवाद पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
सरायकेला खरसावां जिला इंटक और आदित्यपुर महानगर कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सभा में गरीब शोषित और मजदूरों के मुद्दों को भी उठाया गया, जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया ,कार्यक्रम में इंटक जिलाध्यक्ष केपी तिवारी, संगठन महामंत्री महेंद्र मिश्रा ,प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद राय, यूथ इंटक जिलाध्यक्ष लालबाबू सरदार ,इंटक आदित्यपुर महानगर अध्यक्ष चंदन राय समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।