जमशेदपुर: पाँच माह पहले परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा से लड़की गायब होने के मामले पर रविवार रात के 11:00 बजे परसुडीह पुलिस एवं पोटका पुलिस द्वारा कलिकापुर में फूफा शैलेन्द्र भकत के घर शुक्रवार से रह रही शीला रानी बधूक के साथ पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला को बेरहमी के साथ पिटाई के क्रम में 2 साल की एक बच्ची को भी चोट आई है। शीला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज करने से इंकार कर दिया। अब परिजन काफी परेशान होकर इलाज के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं महिला शीला रानी बधूक कहती है कि पिछले 3 साल पहले में देवर महावीर भगत धूप का संबंध था मगर वर्तमान में देवर मेरे घर पर ही रह रहा था वही पूछताछ के क्रम में देवर को परसुडीह पुलिस द्वारा लेकर पोटका थाना क्षेत्र के कालिका पुर में रात को 11:00 बजे है उसका एवं कल परसुडीह थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे एवं लगातार 5 घंटे तक पूछताछ एवं सर्च अभियान के बाद भी जब लड़की का पता नहीं चल पाया तो महिला एवं पुलिस कर्मियों द्वारा महिला के ऊपर जोरदार लाठी से बेरहमी की तरह मारपीट की गई जिससे महिला की जगह जगह चोट के निशान आए हैं वही मारने के क्रम में 2 साल की बच्ची को भी छोटे आई है महिला शीला रानी मधु का कहना है कि मैं पुलिस को कह रही थी कि अगर आपको किसी तरह का सबूत मिलता है तो मुझे जेल में डाल दीजिए मगर इस तरह से मारपीट मत करिए मगर पुलिस द्वारा इनके फोन को छीन लिया गया साथी साथी भैरवी के साथ मारपीट की गई। वही रानी की स्थिति काफी खराब हो चुकी है अपने बच्चे को दूध भी नहीं पीला पा रही है।
परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो का कहना है कि लड़की भगाने के मामले में देवर महावीर बधुक के कहने पर पूछताछ लेकर पोटका थाना क्षेत्र के कलीकापुर परसुडीह पुलिस से गई हुई थी जहां शीला रानी बधुक के साथ पूछताछ की गई है। किसी प्रकार का मारपीट नहीं किया गया है। मारपीट का आरोप बिल्कुल निराधार है।
रिपोर्ट – शिव शंकर, पोटका