रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
तमाड थाना क्षेत्र के कोठाडीह गांव के तलाब के पास शनिवार शाम लगभग 8बजे जंगली हाथियों के झुंड ने महिला को कुचल कर मार डाला बताया जाता हैं कि महिला अपने घर जा रही थी उसी समय जंगली हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला उसके बाद भी हाथियों के झुंड ने महिला के शव के चारो और कुछ घंटे तक घेर कर रखा ईसकी सुचना वन विभाग के टीम को दी गयीं काफी रात होने के चलते टीम नही पहुंच पायी आज सुबह महिला के शव के पास वन बिभाग के टीम औंर तमाड पुलिस पहुंच कर महिला की शव को अपने कब्जे में ले लिया.