जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव निर्वाचित होने पर राकेश साहू को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ (आईएचआरए) द्धारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। शनिवार को आईएचआरए के कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उषा सिंह के नेतृत्व में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीरा तिवारी, प्रभा तिवारी, रश्मि सिंह, रीता शर्मा, जयंती दास आदि महिलाएं उपस्थित थी। मौके पर युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने कहा कि कांग्रेस के विचारधारा को सभी तक पहुंचाने एवं युवाओं को उसके प्रति प्रेरित करने की जरूरत हैं। कांग्रेस के युवा संगठन को झारखंड प्रदेश में और भी मजबूती के साथ आगे ले जाना है।