आज दिनांक 19 फरवरी 2022 को प्रातः 9 बजे पूर्व मंत्री, सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक माननीय सरयू राय और जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर कदमा रामजन्म नगर स्तिथ न्यू श्याम नगर जाकिर भट्टा बस्ती मे भारतीय जनतंत्र मोर्चा कदमा मंडल द्वारा बस्ती का भ्रमण किया गया! बस्ती के लोगो से संपर्क कर, वहा व्याप्त जन समस्याओ को स्थानीय लोगो से जाना! इस बस्ती मे 80 से 100 घर है और जल की समस्या ऐसी है की इतने घरो के लिए मात्र एक सार्वजनिक नल का कनेक्शन है और प्रेशर इतनी कम है की जल के लिए प्रतिदिन संघर्ष करना पड रहा है! साफ-सफाई निम्न स्तर का है, बस्ती के प्रवेश द्वार पर गन्दगी का अंबार लगा है और इस भूखंड को भु माफियाओ द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास हो रहा है! बस्ती वासियों को समस्याओ से अवगत हुए और उनके समाधान हेतु संबंधित विभाग अधिकारी से मिलकर समस्याओ के समाधान का प्रयास किया जायगा!
मौके पर कदमा मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि सोशल मीडिया शेष नाथ पाठक, शिवजी यादव,सह संयोजक संटी रजक, जिला युवा मोर्चा मिडिया प्रभारी राजू सिंह, राहुल देव, सुनील शर्मा (वेदी), तारक लायक, पोविर महतो, कल्लू आदि भारतीय जनतन्त्र मोर्चा के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
