बागबेड़ा कांग्रेस कमेटी द्वारा परिवार की आपसी मतभेद को दूर कर बागबेड़ा बडौदा घाट बाबा बरोदा मंदिर में पिंटू संग दिव्या का विवाह को संपूर्ण कराया गया इसमे मुख्य रुप से उपस्थित कांग्रेस पोटका कार्यक्रम प्रभारी अजय मंडल जी, जिला सचिव रंजीत झा जी ,जिला ग्रामीण महिला कार्यकारी अध्यक्ष सविता राय जी ,बागबेड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश झा जी ,शशि कुमार मृत्युंजय सिंह दीपिका ,बसंती, एवं परिवार के लोग तथा सगे संबंधी उपस्थित थे वहीं कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मंडल ने कहा कि प्रेम विवाह से जात पात का भेद भाव खत्म होगा और दहेज प्रथा भी खत्म होगा जहां आज के युग पर युवा पीढ़ी के परिजन के लोग प्रेम विवाह को गलत समझते हैं वही मंडल ने बाबा बरोदा मंदिर में पिंटू एवं दिव्या का प्रेम प्रसंग विवाह करा कर वर वधु को आशीर्वाद देकर नए जिंदगी जीने की शुभकामनाएं दी.
