चांडिल। आदिवासी भूमिज मुंडा युवा संगठन के अध्यक्ष रविंद्र सरदार के अध्यक्षता में समाज के लोगों द्वारा ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो के द्वारा चांडिल प्रखंड क्षेत्र के डोबो में जमीन की घेराबंदी किए जाने के विरोध में बैठक किया। जिसमें समाज के लोगों ने उक्त जमीन की कागजात को भी देखा। समाज के लोगों ने कहा यह जमीन गुरुचरण भूमिज के नाम पर खतियानी जमीन है। समाज के लोगों ने कहा झामुमो के कुछ नेता के द्वारा प्रेस वार्ता कर इससे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। यह आदिवासी की खतियानी जमीन ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो के नाम कैसे हो सकता है। समाज के लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग कि ।