देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर के सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि जिले में कक्षा एक से 10 तक के 96000 स्कूली बच्चों का बैंक खाता नहीं खुला है साथ ही 25000 केसीसी आवेदन पेंडिंग है इसको जल्द पूरा करने के लिए समाहरणालय परिसर में एक बैठक का आयोजन जिसमें मुख्य रूप से बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया गया की सभी लंबित मामले को जल्द से जल्द निपटाया जाए साथी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए खाता खोलने में जो समस्या आ रही है उसे जल्द से जल्द निपटाया जाए उपायुक्त ने बताया कि कृषि ऋण माफी एवं नए कृषि ऋण के लिए पूरे जिले में 25000 आवेदन पेंडिंग है जिसको जल्द से जल्द वेरीफाई करके स्वीकृति दिया जाए साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को जोड़ा जाए आगे उन्होंने बताया कि इस कार्य में देवघर के पोस्ट ऑफिस की भी भूमिका होगी और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मदद भी मिलेगा इस काम को पुरा करने में डाक घर की भी अहम भूमिका होगी।