जमशेदपुर। गोपाल मैदान में चल रहे मीडिया कप क्रिकेट में गुरुवार को करीबी मुकाबले में कालीमाटी एकादश ने स्वर्ण रेखा एकादश को 7 रन से हराया

Spread the love

जमशेदपुर। गोपाल मैदान में चल रहे मीडिया कप क्रिकेट में गुरुवार को करीबी मुकाबले में कालीमाटी एकादश ने स्वर्ण रेखा एकादश को 7 रन से हरा दिया। कालीमाटी एकादश की जीत में रंजन के 12 गेंदों पर 20 रन और प्रशांत सिंह के 23 गेंदों पर बनाए गए 20 रन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मैच का टर्निंग प्वाइंट रोहित सिंह का बाउंड्री लाइन पर रंजन के द्वारा लपका गया कैच रहा। इससे पहले कप्तान राघवेंद्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कालीमाटी एकादश ने सात विकेट पर 125 रन बनाए । स्वर्णरेखा टीम की ओर से अमजद खान ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर दो विकेट लिए। पशुपति मिश्रा को एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलते हुए स्वर्णरेखा की टीम 15 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। स्वर्णरेखा की टीम की ओर से विकास में 34 गेंदों पर 36 रन और कप्तान अमजद ने 13 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की। कालीमाटी की ओर से प्रतीक और निसार में यह 1-1 विकेट लिया। प्रशांत सिंह और अमजद खान को संयुक्त रूप से मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
डीसी सूरज कुमार ने भी बल्लेबाजी अौर गेंदबाजी की
मैच के दौरान जिले के डीसी सूरज कुमार भी पहुंचे। ग्राउंज पर डीसी ने पैड पहनकर दो अोवर के करीब बल्लेबाजी कर अपने हाथ खोले अौर कई बार गेंदों को सीमा रेखा का पार पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में भी अपने बाॅलिंग से वाहवाही लूटी। बल्लेबाजी अौर गेंदबाजी करने के बाद डीसी सूरज कुमार ने खेल के आयोजन की प्रशंसा की। साथ ही एेसे आयोजन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
शुक्रवार का पहला मैेच दलमा अौर दोमुहानी के बीच होगा
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनामेंट मैच में गुरुवार को दोमुहानी बनाम दलमा दूसरा मैच तकनीकी कारणों के कारण रद्द किया गया है,जो कि अब यह मैच शुक्रवार को सुबह 8. 30 में शुरू होगा। दोमुहानी और दलमा के बीच होने वाली मैच का टॉस सुबह 8.15 में होगा। अगर दोनों कप्तान सुबह 8.15 में टॉस नही कर पाए तो 8.30 तक मैच रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद दूसरा डिमना एकादश और कालीमाटी एकादश के बीच मैच होगा। तीसरा मैच खरकई और जुबिली के बीच 1.30 से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *