चांडिल। गुरुवार को चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक एवं चांडिल 05 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायक के सौजन्य से एएसजी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर के द्वारा चांडिल के घोड़ानेगी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 35 लोगों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें से 11 मरीज का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क जमशेदपुर में किया जाएगा।
