राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनके कार्यालय के महिला प्रभारियों के द्वारा सोनारी क्षेत्र में विसेष नेत्र जांच शिविर एवं वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया , इस एक दिवसीय कैम्प का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चला , सोनारी के वीर मंच प्रांगण में इसका आयोजन किया गया था, जहां नेत्र जांच के अलावे कोविड टिका एवं बूस्टर डोज भी लोगों को दिया गया , 15 वर्ष के ऊपर सभी आयु वर्ग को यहां टिका प्रदान किया गया।

