रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू अनुमंडल के सभी सरकारी चिकित्सा इकाइयों में चिकित्सा सेवा के दुर्व्यवस्था के विरोध में आजसू पार्टी सोमवार से बुंडू के बिरसा मूर्ति के समक्ष अनिश्चतकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। आजसू पार्टी रांची जिला समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने बताया आजसू पार्टी बुण्डू रेफरल अस्पताल में 24 घंटा चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने, बुण्डू अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक, सभी तरह के जाँचशाला, एक्स-रे की सुविधा संसाधन एवं योग्यता पुर्ण तकनिकी सहायकों की सेवा सुनिश्चित करने, बुण्डू अनुमंडल के सभी चिकित्सा इकाईयों में नियुक्त चिकित्सकों का प्रति पदास्थपना रद्द कर उनकी सेवा सुनिश्चित करने, अनुमंडल के सभी सीएचसी एवं पीएचसी को संसाधन युक्त कर सप्ताह के सातों दिन चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे है। उन्होंने कहा जब तक सरकार के सक्षम पदाधिकारी व्यवस्था की सुधार की सुनिश्चितता प्रदान नहीं की जाती तबतक अनशन जारी रहेगा।