खरसांवा विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी के पांड्राशाली चौक में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई का भाजपा नेताओं ने बड़कुंवर गागराई को माला पहुंचा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. भाजपा में घर वापसी के बाद बड़कुंवर गागराई पहली बार खूंटपानी पहुंचे थे. इस दौरान मुख्य रुप से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, प्रखंड प्रभारी हेमंत केशरी, संसद प्रतिनिधि सानो गोप, जिला परिषद सदस्य सानगी बांडरा, जिला उपाध्यक्ष सिदेशवर बांडरा, मांगता गोप, सुभाष पाडेया, हेमंत केशरी, झांडा हाईबुरु, राकेश बानसिंह, लखिंद्र हाईबुरु, मुखिया मालती बोदरा, नारायण बानरा, सोनाराम कुम्हार, नरेश बोदरा समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर बड़कुंवर गागराई ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह से अभिभूत है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये एक कार्यकर्ता के रुप में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे. मौके पर उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ भी बैठक कर विचार विमर्श किया.