चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट का फैसला आने वाला है. इसी सिलसिले में लालू यादव 13 फरवरी को रांची पहुंच रहे हैं.
रांची: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के रांची (Ranchi) आगमन का शेड्यूल बदल गया है. अब वह 14 फरवरी के बजाए आज यानी 13 फरवरी को ही सेवा विमान से रांची आ रहे हैं. वह दोपहर 1.10 मिनट पर इंडिगो विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे. स्टेट गेस्ट हाउस में पार्टी के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे