जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना अंतर्गत ब्यंगबिल समुदायिक भवन पर भारत के प्रथम स्वतंत्र सेनानी वीर शहीद बाबा तिलका मांझी के 272वॉ जयंती के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं जुगसलाई विधानसभा समाज सेवक राजीव रंजन जहां ब्यंगबिल मुखिया एवं स्थानीय लोगों ने सभी अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया वही अतिथियों ने ब्लड डोनरओं का हौसला अफजाई करते हुए जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने मीडिया से बात कर कहा कि रक्तदान महादान है समय-समय पर हर लोगों को रक्तदान करना चाहिए जहां जरूरतमंदों को काम आ सके वहीं उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में बाबा तिलका मांझी का जयंती मनाया जा रहा है देश आजाद हुए 74 वर्ष पूरे हो गए और झारखंड अलग हुए 21 वर्ष हो गए गरीबों का सम्मान देने का कार्य पिछले सरकार मे नहीं किया राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी आज गरीबों को सम्मान के साथ सभी योजनाओं से अवगत करवा कर उन्हें सुविधा देने का कार्य कर रहे हैं वही जुगसलाई विधानसभा के समाज सेवक राजीव रंजन ने कहां की रक्त दाताओं ने बहुत उत्साह उमंग से रक्तदान किया है समाज में एक मिसाल पेश कर रहे हैं बाबा तिलका मांझी अंग्रेजों के शासन काल पर अंग्रेजों को लोहे का चना चबाने का कार्य करवा दिए थे वही आज पूरे देश पर बाबा तिलका मांझी का जन्म जयंती मनाया जा रहा है.
इसकी सारी जानकारी जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी एवं जुगसलाई विधानसभा समाज सेवक राजीव रंजन ने दिया.
मौके पर उपस्थित महाबीर मुर्मू, पल्टन मुर्मू समाजसेवी राजीव रंजन, मुखिया नीरज सिंह, कानू मुर्मू, सुरेश देवगम, अजय महतो, सागर सिंह, राजा कालिंदी, मनोज हेंब्रम, धनु टुडू और कई सारे कार्यकर्ता रहे मौजूद।