Jamshedpur/Chandil : टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 चांडिल थाना क्षेत्र के नारगाडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे सड़क दुर्घटना हो गई. इसमें बड़काखाना से जमशेदपुर की ओर जा रही एक आर्टिका कार (जेएच 24 एफ 7993) ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची चांडिल पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक पति-पत्नी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.जानकारी के अनुसार बड़काखाना से जमशेदपुर आ रही एक आर्टिका कार के चालक को नींद आ गई और उसने हाइवे के किनारे खड़े पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार में सवार सुरेश करमाली और उनकी पत्नी रेणुका देवी की मौके पर ही मौत हो गई. एक बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एमजीएम अस्पताल में एक बच्ची और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. दो घायलों का इलाज चल रहा है. कार में सवार सबी लोग जमशेदपुर अपने रिश्तेदार के गृह प्रवेश में शामिल होने आ रहे थे. पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को चांडिल पुलिस ने जब्त कर लिया है.