बाबर खान पर लगे रासुका, हिंदूवादी संगठनों में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

हिंदू जागरण मंच की अगुआई में शहर की कई हिंदूवादी संगठनों ने बाबर खान पर रासुका लगाने की माँग केंद्रीय गृह मंत्री से की है। इस माँग से सम्बंधित ज्ञापन गुरुवार को जिला उपायुक्त को समर्पित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को अग्रेसित करने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में बाबर खान को अराजक और लोकशान्ति में बाधक बताया गया है। शहर में दंगा भड़काने, ईवीएम तोड़ने सहित उनके पूर्व के मामलों का भी ज्ञापन में जिक्र है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि जमशेदपुर में धार्मिक हिंसा भड़काने की मंशा से बाबर खान ने 11 फ़रवरी (शुक्रवार) को नमाज़ के बाद साकची गोलचक्कर पर मुस्लिम सामुदाय के लोगों को जुटने का आह्वान किया है ताकि कर्नाटक में चल रहे हिजाब और ड्रेस कोड विवाद की चिंगारी को जमशेदपुर में हवा दी जा सके। हिंदूवादी संगठनों ने बाबर खान, सरफराज हुसैन, मुजाहिदीन शाहिद खान, फारुक दिन अंसारी शेख रफीकुल, शकील अनवर, मोहम्मद चांद, मुन्ना खान, अब्दुल बारी अंसारी के असामाजिक गतिविधियों पर अविलंब रोक लगाने को लेकर डीसी सहित एसएसपी को भी ज्ञापन समर्पित किया है जिसमें हर हाल में शुक्रवार को हिजाब के समर्थन में प्रस्तावित विरोध कार्यक्रम पर रोकने की माँग की गई है। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल के साथ इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू उत्सव समिति, सनातन उत्सव समिति, विश्व सनातन परिषद सहित कई संगठनें एकजुट है। संगठनों ने बाबर खान पर रासुका लगाने की माँग को समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *