कोरोना महामारी के दौरान शहर के पार्कों को बंद कर दिया गया था, वही जमशेदपुर शहर में एक व्यक्ति ने अपने बगान को ही पार्क बना दिया, यह पार्क आसपास के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, अपने गमलों में तो फूल खिलते देखा होगा मगर इस व्यक्ति ने कचड़ों में पड़े पाइप और वेस्टेज बोतलों में 60 प्रकार के फूल और सब्जियां की खेती कर डाली और घर के बागान को पार्क में तब्दील कर दिया अखिलेश चौधरी गोलमुरी के टीनप्लेट निवासी हैं और इनके बारे में और आपको जानकारी दे दूं कि यह शहर में ब्लेड मैन के नाम से भी जाने जाते हैं क्योंकि शहर के जितने भी सैलून हैं वहां के यूज़ हुए ब्लड को एकत्रित कर इन्होंने एक अलग पहचान बनाई है इतना ही नहीं अखिलेश चौधरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है अपने अलग-अलग काम से यह शहर में अपनी एक अलग पहचान बना लिए हैं आपको रोना काल में इन्होंने अपने बागान को ही बागीचा के रूप में अपार के रूप में तब्दील कर दिया जिससे बागान की खूबसूरती तो बड़ी हुई साथ ही आसपास में इनका नाम और चर्चित हो गया है।