पूर्वी सिंहभूम जिले के नए लोकपाल के पद पर सनत कुमार महतो की पदस्थापना की गई है, इससे पूर्व वे समाजसेवा के कार्यों में भी जुड़े रहे , उन्होंने सरकारी महकमे में भ्रस्टाचार को रोकना पहली प्राथमिकता बताई।
गौरतलब हो कि सरकारी महकमे में होने वाले भ्रस्टाचार एवं उसकी शिकायत के आधार पर उनपर नकेल कसने हेतु तमाम जिलों में लोकपाल की नियुक्ति की जाती है, पूर्वी सिंहभूम जिले में सनत कुमार महतो की नियुक्ति लोकपाल के रूप में कई गई है, जमशेदपुर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार द्वारा लाये गए जनहित के योजनाओं को बिना भ्रस्टाचार के जनता तक पहुँचाना है, इस कार्य को वे पूरे निष्ठा पूर्वक करेंगे, जहां भी गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी वहां वे खुद पहुँच कर इसकी जांच करेंगे, और भ्रस्टाचार को रोकने में अपनी पूरी सहभागिता जिला प्रसाशन को देंगे।