धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने सोमवार को जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक कर शहरी क्षेत्र के 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सिनेट कराने का निर्देश दिया. पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान एसडीओ संदीप मीणा ने बताया, कि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों के 15 से 18 वर्ष के बच्चों में वैक्सीनेशन कार्य धीमा है, जबकि मार्च से 15 वर्ष से नीचे के बच्चों को वैक्सीनेट करने की योजना है. ऐसे में अगर जल्द से जल्द 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ, तो जिला प्रशासन के समक्ष चुनौतियां बढ़ जाएंगी. उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को जल्द से जल्द 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेट कराने का निर्देश दिया.