जमशेदपुर: जिले के उपायुक्त सूरज कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार एवं ग्रामीण एसपी नाथू राम मीणा के नेतृत्व में एसडीपीओ घाटशिला कुलदीप टोप्पो, पूर्व मजिस्ट्रेट घाटशिला जेपी कुरमाली, श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी काजल दुबे, घोड़ाबांदा थाना प्रभारी प्रीनन, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ टीम बनाकर कई जगहों में छापामारी की गई, जिसमें श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत चंदनपुर बालू घाट से स्थानीय लोगों द्वारा चंदनपुर गांव में अवैध बालू खनन कर गांव के अंदर स्टॉक कर बेचा जा रहा था। इस बीच चंदनपुर गांव से बिना चालान के अवैध रूप से बालू लोड कर 6 हाईवा में 4049 सीएफटी बालू जब्त किया गया। टीम द्वारा सभी हाईवा को जब्त करते हुए श्यामसुंदरपुर थाने में बिना चालान के अवैध परिवहन के मामले में, एम डी डी आर एक्ट एवं झारखंड मिनरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। वहीं माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि जिले के उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी तथा स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना दी जा रही थी कि अवैध रूप से बालू का कारोबार चल रहा है। इसी निशानदेही पर छापामारी की गई वही राहुल कुमार ने बताया कि राजस्व की बढ़ोतरी को लेकर आगे भी इस तरह की बड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि इन अवैध रूप से बालू खनन पर रोक लगाया जा सके तथा सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके। वहीं दूसरी तरफ रात भर चले इस छापामारी से बालू माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है।

