राजनगर प्रखंड के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत गाजीडीह गांव में सोमवार को नव निर्मित शिव मंदिर(मुक्तेश्वर मंदिर)में रत्न मुदा यानी चूड़ा प्रतिष्ठा की गई।जिसमें पुजारी किशोर नंद एवं बबलू ज्योतिषी के द्वारा पूजा अर्चना कर भक्तों के द्वारा दान में धान, स्वर्ण ,एवं अन्य प्रकार के दान को मंदिर के ऊपर बने चूड़ा में समर्पित किया गया।वहीं इस आयोजन में गांव के ग्रामीणों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों से समाजसेवी और भक्तजन पहुंचे।वहीं सर्वप्रथम गांव से भक्तजन कृतन करते हुए मंदिर पहुंचे, जहाँ पूजा अर्चना के बाद मंदिर के ऊपर बने गुम्बज में धान ,रत्न आदि का दान किया।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*