रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू के नए थाना प्रभारी राय सौमित्र पंकज भूषण ने शनिवार को प्रभार ग्रहण किया। पूर्व थाना प्रभारी रमेश कुमार का स्थानंतरण सोनाहातु इंस्पेक्टर के पद पर कर दिया गया है। पदभार ग्रहण के पश्चात नए थाना प्रभारी पंकज भूषण ने कहा कि अपराध, नक्सल, आर्थिक अराधियों पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील की। बुंडू के जय-हो सामाजिक संस्था के संस्थापक राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर नए थाना प्रभारी का स्वागत एवं पूर्व थाना प्रभारी रमेश कुमार का अभिवादन किया गया। श्री कुशवाहा ने कहा कि अपराध नियंत्रण हेतु संस्था पूर्व की भांति पुलिस को सहयोग करती रहेगी।