राजनगर: प्रखंड के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत गाजीडीह गांव में आगामी 7 फरवरी सोमवार को मुक्तेश्वर मंदिर में रत्न मुद्रा यानी चुड़ा प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके निमित्त गुरुवार को समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें चूड़ा प्रतिष्ठा में विभिन्न जिलों के साथ राजनगर प्रखंड क्षेत्र के शिव भक्तों से इस पूजा प्रतिष्ठान में पहुंचने एवं का आग्रह किया गया। बता दें कि गाजीडीह गांव के ग्रामीण कई वर्षों से बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने दूसरे गांव जाया करते थे। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने इसी गांव में शिवमंदिर निर्माण करने का सपना देखा ,जो अब सत्य होने जा रहा है ।वर्ष 2016 में इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से गांव के गणमान्य स्व.दम्पत आनंद प्रधान एवं उनकी पत्नी स्व. सरस्वती प्रधान ने ग्रामीणों को मंदिर निर्माण हेतु भूमि दान किया था।उसी समय भूमि पूजन भी किया गया था।और मंदिर निर्माण कार्य वर्ष 2021 नवम्बर माह में आरंभ किया गया।फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है। जो आगामी मार्च माह में पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर निर्माण के पहले चूड़ा प्रतिष्ठा की परंपरा है,जिसकी तिथि आगामी सोमवार 7 फरवरी को सम्पन्न होगी।ग्रामीणों के अनुसार चक्रधरपुर निवासी बसंत प्रधान का इस नवनिर्मत बाबा मुक्तेश्वर मंदिर निर्माण में काफी अहम योगदान रहा है साथ ही गाजीडीह के ग्रामीणों में पूजा कमिटी के अध्यक्ष तपन प्रधान, सचिव सुदर्शन प्रधान कोषाध्यक्ष जवाहरलाल प्रधान सदस्य रामचंद्र प्रधान गोलक प्रधान,भूषण प्रधान,रोहित प्रधान, भोला प्रधान,सुखदेव प्रधान, जितेन प्रधान, उपेंद्र प्रधान, फुल कुमार प्रधान, मोतीलाल प्रधान, संजय प्रधान, वशिष्ठ प्रधान, प्रताप प्रधान, प्रसाद प्रधान, गोपाल प्रधान तथा ग्राम के सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा है।
*सरायकेला /राजनगर से रविकांत गोप की रिपोर्ट*