केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण ने बीते 1 फरवरी को लगभग 89 लाख करोड़ का बजट पेश किया. वैसे विपक्ष इसे लॉलीपॉप बताते हुए हमलावर है. जबकि भारतीय जनता पार्टी बजट को लेकर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का पुरजोर समर्थन कर रही है. गुरुवार को भाजपा नेता जेबी तुबिद जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बजट को लेकर मीडिया कर्मियों से अपने अनुभव साझा करते हुए बजट को देश का बजट बताया और कहा इससे देश के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि बजट में वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है. श्री तुबित ने बताया कि जिस तरह से पिछले 2 साल से पूरा देश वैश्विक त्रासदी के दौर से गुजर रहा है, अभी भी तीसरे लहर की संभावना बनी हुई है. विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के सफल संचालन से लेकर बूस्टर डोज तक केंद्र सरकार मुफ्त मुहैया करा रही है. ऐसे में इस तरह का बजट निश्चित तौर से देश को विकास की राह पर अग्रसर करेगी. उन्होंने बताया कि बजट में गांव से लेकर शहर तक का ख्याल रखा गया है. इससे अच्छा बजट और कुछ नहीं हो सकता है. इस दौरान जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे.