जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सरदार कॉलोनी में बीती रात एक युवती को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 100 डायल पर दी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और देर रात ही युवती को घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. युवती के पूरे शरीर में चोट के निशान है. वह मानसिक रूप से विछिप्त भी है. पुलिस को वह अपना नाम भी नहीं बता रही है ना ही अपना पता बता पा रही है. पूछने पर कभी वह मानगो तो कभी साकची का रहने वाला बता रही है. युवती का कहना है कि उसे कुत्तों ने काटा है जबकि मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. हालांकि, युवती किसी डॉक्टर को अपने पास नहीं आने दे रही है जिससे की डॉक्टर उसकी जांच नही कर पा रहे है. यह संभावना जताई का रही है कि युवती के साथ कुछ गलत हुआ है. जब तक उसकी मेडिकल जांच नही हो जाती तब तक मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।