सोनारी कदमा मरीन ड्राइव के मामले को लेकर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मुलाकात कर नए ब्रिज से पहले कदमा जाने वाले रास्ता को खोलने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि कदमा सोनारी जाने के लिए अगर कोई डोभो से आता है तो उसे 3 किलोमीटर सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में राहगीरों को परेशानी हो रही है वही लोगों ने मांग की है कि मैं ब्रिज के सामने कदमा और सोनारी जाने का रास्ता खोला जाए जिससे आने जाने वाले लोगों की परेशानी कम होगी।आपको बता दें की डोभो से आने वाले लोगों को अगर कदमा या सोनारी आना है तो उन्हें सर्किट हाउस एरिया तक जाना पड़ता है ऐसे में लोगों का डिमांड है कि ब्रिज के सामने रास्ता खोला जाए ताकि सरायकेला से आने वाले लोगों को परेशानी ना हो।