बारीडीह वर्कर्स फैल्ट के चारदीवारी का निर्माण टाटा स्टील करने जा रही है। हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने इसका जोरदार विरोध किया है। दुकानदारों का कहना है कि वह फ्लैट के चारदीवारी का निर्माण होगा तो बाजार का एंट्रेंस बंद हो जाएगा जिससे लगभग 200 से ज्यादा दुकानदार प्रभावित होंगे। उधर इन दुकानदारों ने टाटा स्टील के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सरयू राय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और दुकानदारों की समस्या को सुना। हालांकि विधायक जी ने साफ तौर पर कह दिया है कि दुकानदारों के हित को ध्यान में रखते हुए टाटा स्टील को काम करना होगा यानी चारदीवारी के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। हालांकि लगातार टाटा स्टील इस इलाके की जमीन को अपने कब्जे में करना चाह रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं।