आज भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन की प्रदेश और कोल्हान टीम के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सोनारी किशोर संघ क्लब के प्रांगण में रखा गया, प्रदेश प्रमुख श्रीमान प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में यह झंडातोलन किया गया, इस कार्यक्रम में कोल्हान अध्यक्ष रवि राज दुबे जी और प्रांतिक कुमार दास जी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया , रविराज दुबे जी (कोल्हान प्रेसिडेंट) प्रदेश प्रमुख श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कोविड-19 के समय में समाज के लिए अच्छा काम और सेवा प्रदान करने के लिए, इस कार्यक्रम में भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी और सदस्य के साथ किशोर संघ क्लब के सदस्य एवं उनका परिवार के लोग भी शामिल थे, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांतिक कुमार दास जी (प्रदेश सामाजिक संरक्षण प्रमुख), रवि राज दुबे (कोल्हान अध्यक्ष) किताबउद्दीन, सुभाष घोष शायद, जरीना खान, साजिद, सरबजीत सिंह, अरविंद कुमार, सुशांत ओझा, विष्णु अग्रवाल, राजेंद्र नाथ चटर्जी, कपूर दास, प्रतिम दास,शंकर यादव, विजय कुमार,संतोष मिश्रा, शंकर सरकार, सुष्मिता चौधरी, शामली ,महुआ मलिक, महुआ नाथ, लकी मुखर्जी, गीता मुखर्जी, बबली, रीना दास,राजू आदि ने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.