आज दिनांक 26 जनवरी 2022 दिन बुधवार को आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने झंडोंतोलन कर शहर के जनता को बधाई और शुभकामनाये दिए, उक्त अवसर पर श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि आज के दिन हम सभी इस राज्य के बेहतर भविष्य और संविधान की रक्षा के लिये समान अधिकार समतामूलक विचार स्थापित करने का संकल्प लेना है ताकि बाबा भीम राव अम्बेडकर के सपने साकार हो सके ।
झंडोतोलन कार्यक्रम जुगसलाई,बागबेड़ा,राहरगोडा,
गदडा,सोपोडेरा,सलगाझुडी,भक्तिनगर समेत अन्य जगहों पर कियाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह के संग संजय मालाकार,अप्पू तिवारी,धर्मवीर सिंह,सविनय सिंह,पप्पू चौबे,शैलेन्द्र सिन्हा,हेमन्त खलको,बिगेन जी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।