जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज अपने विधायक निधि से लगभग 50 लाख की लागत से निर्माण हुए 5 योजनाओं का उद्घाटन किया। इन 5 योजनाओं में भुइयांडीह, छायानगर, रोड नंबर 2 ‘बी’ ब्लाॅक, लाइन नं. 9 में धनपत पाण्डेय के घर के पास ह्यूम पाईप नाली का निर्माण, सिदगोड़ा जैप 6 में कार्यालय के पास कच्ची सड़क मे पेवर्स ब्लाॅक सड़क का निर्माण, सिदगोड़ा स्थित यात्री निवास तथा सोन मंडप का रंग-रोगन और सोन मंडप के चहारदीवारी एवं इसके परिसर में लगे वाटर फाउंटेन का मरम्मती कार्य, गोलमुरी, ओल्ड केबुल टाउन में बिड़ला मंदिर, बाकुल रोड से शिशु कल्याण केन्द्र तक कलवर्ट सहित नाली का निर्माण तथा गोलमुरी, न्यू डीएस फ्लैट एवं सी टाइप केबुल टउन में विभिन्न सीवरेज लाईन का निर्माण होना शामिल है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक श्री राय को उक्त समस्याओं की जानकारी मिली थी। भुइयांडीह छायानगर में नाली नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में पानी लोगों के घरों पर प्रवेश कर जाता था। विधायक श्री राय क्षेत्र भ्रमण में थे वहाँ के स्थानीय निवासियों ने इससे अवगत कराया था। न्यू केबल टाउन के न्यू डीएस फ्लैट एवं सी टाइप में वर्षों से लोग सीवरेज के जाम हो जाने की समस्या से जूझ रहे थे। विधायक सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे इसपर पहल करेंगे और समस्या से निजात दिलायेंगे। वहीं यात्री निवास और सोन मंडप का निर्माण के बाद से ही इसका रख रखाव सही से नहीं होने और सिर्फ उपयोग करने के कारण स्थिति काफी जर्जर हो गयी थी। इसे विधायक निधि से पुनः ठीक कर लिया गया है। इन योजनाओं के पूर्ण हो जाने से लोगों ने विधायक के प्रति खुशी जाहिर की है।
उद्घाटन के मौके पर मनोज सिंह उज्जैन,जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता महेश प्रभाकर एवं कनीय अभियंता नितेश कुमार, विनोद यादव, विजय नारायण सिंह, कैलाश झा, आसीम पाठक, बंदना नामता, पुतुल सिंह, शमशाद खान, विजय सिंह, अभिजीत चन्द्रा, गोल्डेन पांडेय, किशोर कुमार, अखिलेश यादव, पंचम भुइयां, संतोष श्रीवास्तव, अशोक सिंह, श्री राम शर्मा, अशोक राय, उमा कोड़ा, शारदा देवी, विकास सिंह, राकेश कुमार, श्यामु लोहार, दीपक कुमार, लालटु गोस्वामी, राजेश झा, नितीन मुखी, सुकरू मुखी, नीतीश सिंह, अनिकेत सावरकर, राजु सिन्हा, दुर्गा प्रसाद आदि मौजुद थे।