जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत परसुडीह मध्य विद्यालय जानीगोड़ा झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा निर्मित बने स्कूल पर वैक्सीन का कैंप लगाया गया जहां 200 को वैक्सीन 15+ के बच्चे एवं बच्चियों को लगाया जा रहा है जहां उत्तरी सर जामदा के मुखिया श्रीमती सुमि केराई पहुंचे औचक निरीक्षण के लिए महामारी के दौर पर जहां लगातार 20 प्लस एवं 45 प्लस के वैक्सीन दिए जा रहे थे वही जानी गोड़ा मध्य बिद्यालय पर पहली बार 15 प्लस को वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है जहां मुखिया सुमि केराई नें वैक्सीन लेने वाले बच्चे एवं बच्चियों को देखरेख करते वैक्सीन का डोज लगवा रहे जहां डॉक्टरों की सभी टीम एवं स्कूल के टीचरों द्वारा एवं मुखिया की मौजूदगी पर वैक्सीन दिया जा रहा है वहीं मुखिया सुमी केराइ ने मीडिया से बात कर कहा कि कोरोला महामारी को जड़ से सभी ग्राम वासियों के प्रयास द्वारा खत्म किया जाएगा और आगे भी जनता के परेशानी को अपनी परेशानी समझ कर जनता के सेवा में कदम से कदम मिला कर चलूंगी.
इसकी सारी जानकारी उत्तरी सरजामदा के मुखिया सुमि केराई नें दिया.