73 वें गणतंत्र दिवस की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। जिला प्रशासन ने गोपाल मैदान में परेड का रिहर्सल किया वैसे परेड का निरीक्षण जिला पुलिस कप्तान एंम तमिलवानन एडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वैसे इस बार झांकी निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है। कोरोना के कारण बाहरी लोगों को मैदान में प्रवेश पर रोक है ।वही सर्टिफिकेट वितरण और स्वतंत्रता सेनानियों को गोपाल मैदान में सम्मानित नहीं किया जाएगा। सभी स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को 25 जनवरी को जिला प्रशासन घर-घर जाकर सम्मानित करेगी। कोरोना के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए स्कूली छात्र छात्राओं को भी परेड में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। वैसे इस बार परेड में सिर्फ जैप झारखंड पुलिस और रैफ के जवान शामिल होंगे।