चांडिल। नौरंग राय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वां जयंती मनाया गया। जन्म जयंती का शुभारंभ विद्यालय के सचिव शिशिर कुमार चटर्जी विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार एवं सुब्रतो चटर्जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विष्णु सिंह, प्रीथु सिन्हा, देवाशीष मंडल, सौरव बनर्जी, शेखर सिंह, सविता दत्ता सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।