बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने डोंगल खरीदारी में अनियमितता बरतने को लेकर उच्चस्तरीय जांच करने की मांग के साथ उपायुक्त सोपा मांग पत्र

Spread the love

जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में डोंगल खरीदारी में अनियमितता बरतने को लेकर इसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को मांग पत्र सौंपा है। जिसकी एक कॉपी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी सौंपा गया है।
सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में प्रति डोंगल ₹1062 और प्रति डोंगल की सर्विस चार्ज के नाम पर ₹3186 एसजीएसटी एवं जीएसटी सहित कुल ₹4248 में भैडर टेल्को जमशेदपुर से खरीदारी किया गया है। उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि डोंगल से ज्यादा कीमत सर्विस चार्ज के नाम पर लिया गया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि इस खरीदारी में कहीं ना कहीं अनियमितता बरती गई है। सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी किया गया है। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर डोंगल खरीदारी में अनियमितता बरतने वाले पर कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *