जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के मुख्य सड़क पर विगत 13 जनवरी को मानगो नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, जहां जब्त किये गए सामानों को दुकानदारों को वापस नही किया जा रहा है, न ही जब्ती सूची दुकानदारों को दी गई जिससे दुकानदारों के भीतर आक्रोश देखा जा रहा है।
इनके अनुसार विभाग के लोग अपनी मनमानी पर उतारू है नियम के तहत जब भी अभियान के तहत सामानों की जब्ती की जाती है त्वरित रूप से जब्ती की सूची दुकानदारों को प्रदान करने का नियम है जिसे विभाग ने पूर्ण नहीं किया साथी जब दूसरे दिन दुकानदार निगम कार्यालय पहुंचकर अपने सामानों की जानकारी हासिल करनी चाही तो विभाग ने सामान नहीं होने की बातें कहकर उन्हें वापस भेज दिया इन बातों से तमाम दुकानदार आक्रोशित हो उठे हैं और आगे आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।