पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में तीन राज्यों में भाकपा माले अपने उम्मीदवार देगी। यह बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रांची में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी। जनसंघर्षों को आगे बढ़ाते हुए पार्टी चुनाव में अपना किस्मत आजमायेगी। 17 साल शहादत के पूर्व विधायक कामरेड महेन्द्र सिंह और रोहित वेमुला के शहादत के 6 साल बाद भी सवाल अनसुलझे रह गये। मालूम हो कि 17 साल पूर्व नक्सलियों ने महेन्द्र सिंह की हत्या की थी, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।