राजनगर : सरायकेला और पुर्वी सिंहभूम के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थिति तलाई पहाड़ में शान्ति पुर्ण व्यवस्था में माँ ठाकुरानी की पूजा अर्चना सम्पन्न हुई।जहाँ राजनगर प्रखंड के हेंसल पाटा हेंसल, डांगर डीहा सिजुलता तथा आस पास के कई भक्त पूजा अर्चना करने तलाई पहाड़ की चोटी में चढ़ कर पूजा अर्चना की।वहीं हेंसल के ग्रामीणों ने सर्वप्रथम गांव में स्थित ग्राम स्थान में पूजा अर्चना किये।जिसके बाद सभी भक्त तलाई पहाड़ पहुंचे।जहां हेंसल गांव के नायके(पुजारी) एवं ग्राम प्रधान के द्वारा पूजा की गई ।बता दें कि तलाई पहाड़ में मां ठाकरानी की पूजा अर्चना पूर्वजों से होती आ रही है। वहीं ग्रामीणों का मानना है कि तलाई पहाड़ में स्थित देवी मां आज भी विराजमान है । और माँ ठाकुरानी से जो सच्चे मन से प्रथना करते है। मां अपने भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी करते है। वहीं ग्रामीणों ने बातया कि तीन वर्ष पहले तलाई पहाड़ की चोटी जहां माँ ठाकुरानी की पूजा अर्चना की जाती है।वहां कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया गया था।जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहती है।जिस वजह से आज भी 15 जनवरी (अखान दिन) में पूर्वी सिंहभूम के पोटका एवं कोवाली थाना और सरायकेला जिला के राजनगर पुलिस प्रशासन तैनात किये गये थे।ताकि शान्ति पूर्ण व्यवस्था में माँ ठाकुरानी की पूजा अर्चना सम्पन्न हो सके।वहीं शनिवार को माँ ठाकुरानी की पूजा अर्चना को शांतिपूर्ण सफल बनाने में गांव के नायके बाबा भीम सरदार, ग्राम प्रधान अशोक गोप, रविंद्र गोप,उज्जव मोदक,श्यामल पटनायक, तोरित गोप,डाकुआ विमल गोप,आंदो गोप,मानस साहू, अरुण बारीक,तुलसी ज्योतिष, अम्भुज गोप,मंगल ज्योतिष, जयवंत गोप,मलय गोप,हरि गोप,मनोज गोप,चंडी गोप ,भोलानाथ गोप,सोमनाथ गोप आदि का सराहनीय योगदान रहा।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*