जमशेदपुर शहर में मकर सक्रांति की धूम देखी जा रही है जहां सुबह ही लोग नदी में स्नान कर गरीबों के बीच दान पूर्ण किया गया, जिसके बाद लोगों ने अपने घरों में चूड़ा दही और तिलकुट खाकर मकर संक्रांति मनाई गई, वहीं विधायक सरयू राय बिष्टुपुर स्थित अपने आवास में अपने समर्थकों के साथ चूड़ा, दही, तिलकुट खाकर मकर सक्रांति मनाई, विधायक सरयू राय ने समस्त झारखंड वासियों को टूसू, पोंगल और मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी, विधायक सरयू राय ने कहा कि मकर सक्रांति आज से नए काम की शुरुआत की जाती है वहीं उन्होंने बीजेपी पार्टी में शामिल होने पर विधायक सरयू राय ने कहा कि बीजेपी मेरा अपना घर है भले ही हम उस घर से दूसरे झोपड़ी में रहकर बीजेपी के और आरएसएस के विचार घारो पर चल रहे है, मेरे विधायक बनने पर भाजपा के सभी नेताओं में खुशी की लहर थी और आज भी भाजपा के सभी नेता मुझे मानते हैं कुछ खेमे के लोग जो है वह मुझसे नाराज है।