सरायकेला खरसावां जिला में मकर संक्रांति के अवसर पर कुकडु प्रखंड क्षेत्र के लोगो ने स्वर्णरेखा नदी के बिभिन्न घाटों में डुबकी लगाकर भगवान की पूजा अर्चना कर अन्न ,वस्त्र आदि दान किये।वही श्रद्धालुओं ने मा गंगा से प्रार्थना किये की कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का अंत इसी डुबकी से हो।वही ग्रामीण क्षेत्र में थोड़ा बहुत पर्व का झलक देखने की मिला परंतु कोरोना के डर से बहुत कम लोगों ने ही डुबकी लगाने नदी घाटों में पहुचे। वैसे भी जिला प्रशासन बार बार लोगों से अपील की जाती है कि कोरोना के नियमो का पालन करे।भीड़ भाड़ न करे, मास्क पहने आदि।
कुकरू से विद्युत महतो की रिपोर्ट।