देश भर के साथ साथ जमशेदपुर में भी सिख समुदाय के लोगों ने लोहड़ी का पर्व मनाया, वैसे सरकार के नियमों के तहत कहीं भी सार्वजनिक रूप से लोहड़ी नही मनाई गई, सभी अपने अपने परिवार के साथ लोहड़ी की खुशियां मानते देखे गए ।
मान्यता के अनुसार नए फसल की कटाई के शुरुवात के खुसी में लोहड़ी मनाई जाती है , खासकर घर मे नई शादी या बच्चों के जन्म पर ये खुशियां दुगुनी हो जाती है । जमशेदपुर में तमाम सिख समुदाय के लोगों ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाई , और एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी । सभी ने गुड़, तिल, मकई को अग्नि देव को अर्पित करते हुए परिवार की खुशियों की कामना की.