तिलकुट की खुशबू से महक रहा बाजार

Spread the love

लोहरदगा: नववर्ष की शुरुआत के साथ ही सबसे पहला त्यौहार मकर संक्रांति का आता है मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर जब बात होती है तब तिलकुट का जिक्र उसमें जरूर होता है तिलकुट का स्वाद हर किसी को पसंद है विशेषकर बिहार के गया का तिलकुट की बात ही कुछ अलग है तिलकुट की खुशबू से बाजार महकने लगे है लोहरदगा जिले में हर साल तिलकुट का बाजार सस्ता है नवंबर माह से ही बिहार के गया सहित अन्य क्षेत्रों से तिलकुट के दुकानदार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी अपनी दुकान लगा लेते हैं नवंबर माह से लेकर फरवरी माह तक तिलकुट की दुकानें सजी हुई रहती है यहां पर आकर लोग अपनी पसंद स्वाद और आर्थिक क्षमता के अनुरूप तिलकुट की खरीदारी करते हैं तिलकुट की दुकान है हर किसी को आकर्षित कर रही है दुकानदार भी ग्राहकों को स्वाद को अच्छी तरह से जानते हैं इस बार भी अलग-अलग किस्म के तिलकुट बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें शुगर फ्री तिलकुट खोया तिलकुट आदि शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *