आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी को डाक के द्वारा रंगरेटा महासभा ने पत्र भेजकर उनका आभार प्रकट किया सिखों के इतिहास में बलिदान की परिभाषा रखने वाले वीर साहिब जादो के शहीदी दिवस को आप की सरकार का वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाने के निर्णय से समूचे सिख समुदाय में खुशी की लहर है ऐसा अभूतपूर्व निर्णय लेकर आपने सिखों का दिल जीत लिया है इस ऐतिहासिक फैसले से देश के साथ साथ पूरा विश्व सर्वोच्च बलिदान से परिचित होगा पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में जमशेदपुर का सिख समाज आपके इस नेक दिल निर्णय के प्रति आभार प्रकट करता है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हरजिंदर सिंह रिंकू राजपाल सिंह सतपाल सिंह सतते मलकीत सिंह साहब सिंह जसवीर सिंह चांद मुख्तार सिंह चरणजीत सिंह हरदेव सिंह विक्की जसपाल सिंह मिट्ठू प्रताप सिंह सुला सिंह जस्सा सिंह कुलदीप सिंह सीनू राव सोनी सिंह आदि उपस्थित थे।