जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुन नगर निवासी 35 वर्षीय राजदेव शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त राजदेव की पत्नी अपने बच्चे को वैक्सीन दिलवाने लेकर गई थी. वो जब वापस लौटी तो पाया कि राजदेव ने फांसी लगा ली है. उसने आस पास के लोगों को बुलाया. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल राजदेव को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजदेव पेशे से ऑटो चालक है और उसने पिछले साल ही किश्त पर ऑटो लिया था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर वह किश्त नही चुका पा रहा था जिससे वह अवसाद में रहता था. संभवतः इसी कारण से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.