UPSC की मुख्य परीक्षा आज से, राज्य सरकार प्रवेश पत्र को दे सकती हैं यात्रा पास का दर्जा

Spread the love



बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपीएससी की मुख्य परीक्षा स्थगित करने के लिए दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता अनुश्री कपाड़िया ने कहा कि उम्मीदवारों को संक्रमण के दौर में घर से बाहर निकलने का जोखिम उठाना होगा. इसके अलावा शुक्रवार सात जनवरी से 16 जनवरी, 2022 के दौरान होने वाली परीक्षाओं के लिए बार-बार घर से निकलना होगा। जिससे उनके संक्रमित होने का गंभीर खतरा है। यूपीएससी ने दायर की गई याचिका का विरोध करते हुए हुए कहा कि उम्मीदवार कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दे सकते हैं। यूपीएससी के अधिवक्ता नरेश कौशिक ने कहा कि मुख्य परीक्षा में सिर्फ 9000 अभ्यर्थी को शामिल होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *