नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी पोखारी के प्रबंधक के द्वारा बच्चों का आर्थिक दोहन के खिलाफ बच्चों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय में किया प्रदर्शन। प्रबंधक के द्वारा विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण प्रत्येक दिन ₹500 जबरजस्ती जुर्माना वसूला जा रहा है 5000 रु से लेकर 15000 रु आर्थिक बोझ बच्चों पर पड़ रहा है एक बच्चे ने कहा कि मेरे पिताजी का देहांत हो गया है मैं पैसा नहीं दे सकता तो प्रबंधक ने कहा कि उससे मुझे मतलब नहीं है। एक बच्चे ने रिसीव मांगा तो कहा कि रिसीव नहीं मिलेगा । नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के बच्चे भाजपा नेता विकास सिंह के आवास में जाकर अपनी परेशानी बताया था । विकास सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी उपायुक्त महोदय को दिया जाएगा इसके बाद राज्यपाल महोदय को भी विद्यालय के दबंगई से अवगत कराया जाएगा फिर भी बात नहीं बनी तो बच्चों के साथ विकास सिंह आमरण अनशन पर विद्यालय प्रांगण पर बैठेंगे ।