रांची/- जिले के कई संपन्न किसानों ने गरीब होने का राशन कार्ड बनाया है. इस राशन कार्ड से वह एक रुपये किलो या मुफ्त में अनाज उठा रहे थे. इन किसानों के पास पांच एकड़ से अधिक सिंचित जमीन है और साल में सरकार को धान बेच कर लाखों रुपये कमा भी रहे हैं. ऐसे संपन्न किसानों की पहचान जिला प्रशासन कर रहा है. जांच में पाया गया कि जिले के 17 ऐसे किसान हैं जो सात लेकर 19 लाख तक के धान पिछले साल बेचा है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने बताया कि चिन्हित किए गए सभी किसान राशन कार्ड के लिए योग्य नहीं हैं. सरकार को लाखों रुपये का धान बेच रहे हैं. फिर राशन कार्ड बनावकर एक रुपये प्रति किलो राशन उठाव भी कर रहे हैं. पहले इन सभी किसानों का लैंड होल्डिंग अंचल कार्यालय से सत्यापित की जाएगी. इनके द्वारा किए गए धान बिक्री का पूरा ब्योरा निकाला जाएगा. सभी से जुर्माना बसूला जाएगा और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।